अंतर मन में छिपी शक्ति
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
अंतरमन में छिपी शक्ति,
अद्भुत है ये कहानी,
संकटों से लड़ने की,
देती है ये रवानी।
हार न मानो कभी,
ये सिखाती है हमें,
उठो, बढ़ो और जीतो,
यही कहती है हमें।
पर्वतों को चीरकर,
नदियाँ बहती हैं जैसे,
शक्ति के बल पर ही,
जीवन चलता है वैसे।
अंधेरों को चीरकर,
सूरज उगता है जैसे,
शक्ति के प्रकाश से,
मन भी जगता है वैसे।