चाँदनी रात मैं जब चाँद निकला हो पूरा चमकीला
तो मुझे पता चल जाता है की आज तुम छत पर खड़ी हो
क्यूंकि चाँद मैं इतना दम नहीं
वह सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे दम पर ही चमकता है पूरा
Originally posted at : https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/ashok-pachaury-chandani-rat-ka-chand-aur-tum
सर्वाधिकार अधीन है