असली जौहरी
डॉ.एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
जो संघर्ष की भट्टी में झुलसते हैं,
वही तो जीवन के असली जौहरी हैं।
आसान राहों पर चलने वाले तो बस,
एक भीड़ का हिस्सा, कहानी अधूरी हैं।
मुश्किलें तराशती हैं व्यक्तित्व को,
हर चुनौती एक नया हुनर सिखाती है।
जो हार नहीं मानते कभी भी रण में,
विजय की माला उन्हीं के गले आती है।
संघर्ष की तपस्या है अनमोल साथी,
जो सपनों को देती है हकीकत का रूप।
मत मोड़ो तुम मुख कठिनाई से कभी,
संघर्ष में ही छिपा है जीवन का स्वरूप।
तो झेलो इस तपिश को मन से तुम,
कुंदन सा चमकेगा जीवन तुम्हारा।
आसान राहें तो बस भ्रम हैं प्यारे,
मुश्किलों में ही छिपा है किनारा।