नाकामयाबी से डरना नहीं है
थोड़ी सी नाकामयाबी पर लोगों को नज़र फेरने दो
किसी की सोच को न बदल सकते हैं और न ही बदलने की कोशिश करो
अपनी सोच को बदल सकते हैं और उसी को निखारने की कोशिश करो
यक़ीन दिला दो अपने आप को,अपने सपनों को
कि सोना,सोना ही रहता है उसे चाहे जैसी भी आकृति में ढाल लें
लेकिन सोने की सही पहचान एक अच्छा जोहरी ही कर सकता है
और जो लोग तुम्हें डराते हैं वे सब अच्छे जोहरी नहीं हैं
पर तुम खरा सोना ही हो …
वन्दना सूद