आंख का आंसू कभी कवारा नहीं होता
प्यार के नाम पर दिल आवारा नहीं होता
अहेसास होते हे प्यार करनेवालों के गहरे
जो डूबता हे वो कभी बरबाद नहीं होता
रश्मो-रिवाजों में होती नहीं कही सच्चाई
सूरज ढलने के बाद कभी ब्याह नहीं होता
बहोत सवार ना पड़ता हे अपनी आदत को
देखनेवालों का कोई भरोषा नहीं होता
जालसाजी करनेवालों हमेशां याद रखना
पाप के धंधे में कोई भागीदार नहीं होता
के बी सोपारीवाला