फूलों को रंग अता किये खुशबू के साथ साथ
जुगनू को पर लगा दिए. एक रोशनी के साथ
यूँ तो जमीन आसमां खुद मिलते नहीं कहीं
देखेंगे गर दूर सामने. तो लगते हैं साथ साथ
सबको खुदा ने जिन्दगी दी है जुदा जुदा मगर
बांटी सभी को है खुशी कुछ गम के साथ साथ
दिया जला के रख दिया है एक उन की याद में
रहता हमेशा मां बाप का साया ही साथ साथ
जिसने भी जिंन्दगी में किये हासिल बड़े मुकाम
आखिर में दास रोते हैं वही हंसते हैं साथ साथ.