आप तो ऐसे न थे..
प्यार करते थे मुझे कितना,
जाँ लुटाते थे तुम कितना !!
जो भी थे जैसे भी थे पर,
आप तो ऐसे न थे !!
एक इशारे में ही दिलबर,
लांग टूर हम घूम आते थे !!
गलबहियाँ डाले-डाले ही,
पूरी काॅलोनी टहल आते थे !!
अब हुआ है क्या ये बताओ,
जानेमन हमसे ना छुपाओ !!
जो भी थे जैसे भी थे पर,
आप तो ऐसे न थे !!
दो घंटे भी कम पड़ते थे,
इक-दूजे को समझने में !!
दूध बादाम का शेक नसीब था,
सुबह-सुबह के नाश्ते में !!
अब ना रहा वो शेक कहीं पर,
नाश्ते के लाले पड़े हैं !!
जो भी थे जैसे भी थे पर,
आप तो ऐसे ना थे !!
सर्वाधिकार अधीन है