दीवार में लटकते रहे
तुम संसार के मालिक हो
गिरने से टूट जाते घडी
पर समय कभी न टूट जाती
न रुक जाती
वैसे ही इंसान बार बार टूटने पर
समय उसे नये मोड़ से मुलाकात करते
इंसान टूटने पर भी
सिर्फ न रुकने के लिए सबक सिखाते ॥
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
दीवार में लटकते रहे
तुम संसार के मालिक हो
गिरने से टूट जाते घडी
पर समय कभी न टूट जाती
न रुक जाती
वैसे ही इंसान बार बार टूटने पर
समय उसे नये मोड़ से मुलाकात करते
इंसान टूटने पर भी
सिर्फ न रुकने के लिए सबक सिखाते ॥