हवा के साथ-साथ चलने में सुकून।
आडे तिरछे राह पर टहलने में सुकून।।
सुबह से शाम तक बस एक झलक।
पाने की कोशिश का आँखो में जुनून।।
जिंदगी का मुक़द्दर टकरा गया उससे।
उम्र के उस मोड पर टकराने में जुनून।।
कदम कदम चलकर सफल 'उपदेश'।
तरकीब के आसरे ही मिलने में जुनून।।