उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां , भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में प्रमाण, जिला विद्यालय निरीक्षक नहीं कर रहे कार्यवाही।
अलीगढ़
उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है वहीं जिला अलीगढ़ में भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं फर्जी नियुक्त का मामला वर्षों से फल फूल रहा है। फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह, प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान जी है। इनके द्वारा फर्जी नियुक्ति जिला संगठन आयुक्त पद पर एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पद पर की गई। माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान जी द्वारा लिखित में दिया गया कि उपरोक्त पदों पर सन 2018 से जिला कार्यालय में कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र नहीं। जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ पर फर्जी नियुक्ति प्रकरण में प्रमाण होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं।