सूर्य की किरणों से जगमगाती हैं,
चंद्रमा की चांदनी में नाचती हैं।
तारों से बातें करतीं हैं रातों को,
अपनी दुनिया में खो जाती हैं धीरे-धीरे।
कभी शांत, कभी उग्र,
कभी मधुर, समुद्र की लहरें हैं ।
अद्भुत और अतुल,
इनमें छिपे हैं रहस्य अनेक,
जिनके बारे में सोचते हैं हम प्रत्येक।