तुमसे बिछड़ कर मर जाएंगे ll
इस चेहरे की हंसी को भूल जाएंगे ll
इश्क है तुमसे यह सब को बतलाएंगे ll
तुम्हें लगे कि मैं की है तुमसे बेवफाई तो बता देना ll
अपनी इश्क की दास्तान लिखते लिखते मर जाएंगे ll
तुमसे दूर है फिर भी हम अपने वादे को निभाएंगे ll
तेरे सिवा अपनी जिंदगी में किसी और को ना लायेगे ll
अच्छा लगता है तुम्हें अपना कहने ll
अच्छा लगता है तेरी खुशी ll
तू अभी मेरे पास नहीं है ll
तू मुझसे दूर भी तो नहीं है ll
तुझसे बिछड़ कर मर जाएंगे ll
तेरे एहसासों में फिर भी जिंदा रह जाएंगे ll
तुमसे इश्क है या सबको बतलाएंगे जाएंगे ll
मेरी इश्क रिंकी
शिवम् जी सहाय