ये कैसा नशा है
महकी, फिजाओं में, ये कैसा नशा है
यहां, हर, कोई, क्यूं, बहका, हुआ है
हम ने, पिया है, ये, जाम-ए मोहब्बत
बता, दो तुम्हीं, क्या, इस में, मिला है
ये आंखें नशीली सी लगती हैं मुझको
पिलाया, है तुम ने, ये, कैसा नशा है
राह-ए मोहब्बत, में, कुछ तो हुआ है
महकी, हवाओं, में, ये क्या, मिला है
ये आंखों में, मस्ती, ये गालों पे लाली
इन, होटों, में, तेरे, ये, कैसा, नशा है
तूने जादू ये कैसा, मुझ पर किया है
इन, आंखों, में, मेरे, दिल की दवा है
सर्वाधिकार अधीन है