संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ कार्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय से भारत स्काउट और गाइड के जांच संबंधी पत्र अंबुज जैन प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड कविता पांडे द्वारा सभी पत्रों को बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज एवं अन्य कालेज में रखना असंवैधानिक-संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयअलीगढ़ मंडल के अनुसार
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि दिनांक 3 अगस्त 2024 में डॉ कंचन जैन द्वारा लिखित में भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण संबंधी प्रकरण को माननीय शहर विधायक को अवगत कराया गया था।
वर्षों से भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी में जांच संबंधी जांच तो लिखी गई मगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ कार्यालय में माननीय शहर विधायक का पत्र पहुंचते ही जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे जी द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल के जांच संबंधी पत्र बाबूलाल इंटर कॉलेज में रख दिए है। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल द्वारा इस पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि यह कार्य असंवैधानिक है। इस कार्यालय के सभी पत्रों को तत्काल लेकर आए। और जवाब लिखित में यह देंवे कि सभी जांच संबंधी पत्रों को बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में किसके आदेश से रखवाया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय में दो बाबूओं द्वारा बताया गया कि श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़ द्वारा जबरन रजिस्टर में बगैर अंकित किये जांच संबंधी सभी पत्रों को वह उठा कर ले गए हैं। वर्षों से यही सिलसिला चल रहा है। जोकि असंवैधानिक है।
जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण संबंधी निष्पक्ष जांच करने का माननीय शहर विधायक जी से अनुरोध किया गया।क्योंकि भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में तीन सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंम्बुज जैन, डॉक्टर इंदू सिंह, श्री डालेश कांकरान संलिप्त हैं।