माननीय शहर विधायक द्वारा भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में 8 दिन पूर्व लिखा पत्र, सभी दस्तावेज संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से गायब, आज तक कोई कार्यवाही नहीं
शिवानी जैन एडवोकेट मंडल प्रभारी की रिपोर्ट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि संयुक्त शिक्षा निर्देशक कार्यालय के अनुसार भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी पत्रांक संख्या
430- 31 दिनांक 25 अप्रैल 2023 सहित जांच पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे जी द्वारा बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर रख दिए गए। मा०शहर विधायक द्वारा 3 अगस्त 2024 में पत्र लिखा गया। मगर आज तक भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी दस्तावेज कार्यालय में नहीं पहुंचाये गए। डॉ कंचन जैन ने कहा कि माननीय शहर विधायक द्वारा पूर्व में भी कहा गया था तब निष्पक्ष जांच के लिए आश्वासन दिया गया था। मगर निष्पक्ष जांच होने की वजाय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से जांच संबंधी सैकड़ो पत्रों को गायब कर दिया जाता है। प्रतिबंध लगा दिया जाता है। कार्यालय से गायब जांच संबंधी दस्तावेज के लिए सभी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से सन 2023 तक जमा होने के बावजूद फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह, प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान जी द्वारा लिखित में दिया गया कि नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं। यहां तक प्रदेश अंश की रसीदें भी नहीं दी गई। प्रदेश द्वारा प्रमाण पत्र निरस्त करने की धमकी दी गई है। इस पर माननीय जिलाधिकारी अलीगढ़ महोदय द्वारा जांच की जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज बगैर रजिस्टर में अंकित किये जबरन फर्जी नियुक्ति प्रकरण संबंधी एवं नवीनीकरण संबंधी जांच संबंधी दस्तावेज वर्षों से ले जा रहे हैं।
अब देखना यह है कि निष्पक्ष जांच कैसे होती है।