सबके कान्हा ❤️
आपकी मुस्कुराहट में ऐसा अपनापन है
कि सुख तो क्या हम दुख भी भूल जाते हैं 😊
*****
आज दर्शन करते हुए ऐसा लगा कि ठाकुर जी मुस्कुरा रहे हैं
तब से उलझन में हैं कि यह प्रेम भाव हमारा है या कृपा ठाकुर जी की!!
*****
भक्ति हो तो ऐसी हो ,
जो सबको अपने रंग में रंग ले 😊
*****
प्रभु हमारा हाथ थामे रखना ,
मोह-माया से ऐसे बाँधती है ये नगरी आपकी,
कि क्षण-भर में ही कब भटक जाए नियत हमारी !!
वन्दना सूद