
होली का आशय
सीमा के पहरेदारों से पूछो
बंदूकों की पिचकारी से
जहां निकलती गोली है।
जो मन में उत्पात मचा दे
बात न ऐसी तुम बोलो
सारी भाषाओं पर भारी
एक प्रेम की बोली है।
चलो हम रंग खेलते है,
बसंत ऋतु में फाल्गुन माह में
होलिका जली मची खलबली,
बचा प्रह्लाद
सत्य की जीत होली खेलते हैं ।
होली का त्योहार आया,
खुशियों की सौगात लाया
रंगों की उड़ान लाया,
होली का त्योहार आया।
होली में सभी के
गम, क्रोध, इर्ष्या, लालच..
होलिका के तरह जल कर भस्म हो जाए,
सभी के दिलों में केवल प्यार ही प्यार हो।
चलों आज हम वर्षों पुरानी,
अपनी दुश्मनी भुला दें..
कई होलियां सुखी गुजर गई
इस होली पर आपस में रंग लगा लें।
-पल्लवी श्रीवास्तव
लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल,शायरी,श्लोक,संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां,कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी,संस्कृत,बांग्ला,उर्दू,इंग्लिश,सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।
कृपया सुनिश्चित करें की रचना आपकी अपनी है - हमारा मानना है की हमारे कवियों, लेखकों या पाठकों द्वारा भेजी जाने वाली रचनायें उनकी खुद की स्वयं रचित होती हैं। अन्यथा की स्थिति में पुष्टिकरण के बाद रचना को भेजे जाने वाले पाठक के नाम से रखना है या नहीं यह निर्णय लिखन्तु ऑफिसियल काव्य टीम सुनिश्चित करती है।