फितरत- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन"विख्यात"
इनकी फितरत में है गद्दारी,
छल, कपट और मक्कारी।
लाचार और बेबस से दिखने वाले,
अंकी, इंकी, डंकी लाल।
बैंक खातों में करके गोलमाल,
रशीदों में करके झोल झाल।
हड़प कर गए करोड़ों में,
नियुक्तियां कर दी फर्जी।
बाबा ने घुमाया ऐसा डंडा,
अब नहीं है जेल जाने में देरी।