भारत स्काउट और गाइड का नवीनीकरण शुल्क जमा होने पर भी नहीं दे रहे पक्की रसीदें -शिवानी जैन एडवोकेट
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट गाइड के नवीनीकरण की रसीदें गाइड कैप्टन डॉक्टर कंचन जैन ने मीडिया को दिखाते हुए कहा कि जिला आयुक्त/श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़ द्वारा दिए गए बैंक खाते में रुपए जमा किए।स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि मां सरस्वती गाइड कंपनी द्वारा शुल्क जमा किया गया है। मगर भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, श्री डालेश कांकरान जी, डॉक्टर इंदू सिंह जोकि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में भी कार्यरत है, इनको नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं दिखाई देता। और प्रतिबंध लगा दिया गया। वर्षों से न ही कार्य करने दिया जा रहा है, न ही कोई सूचना दी जाती है।
दिनांक 30 जून 2023 में तीनों सरकारी प्रधानाचार्य ने लिखित में दिया नवीकरण शुल्क जमा नहीं। फिर माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर 14 जून 2024 में लिखित में दिया कि नवीनीकरण की सूचना नियमानुसार नहीं दी गई। नवीनीकरण संबंधी मामला प्रादेशिक मुख्यालय में विचाराधीन है। जबकि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ का कहना है कि नवीनीकरण जिला अलीगढ़ में जमा किया है तो पक्की रसीद जिला अलीगढ़ से प्राप्त करें।
वित्तीय विवाद जिला अलीगढ़ एवं प्रदेश का है।
फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त जिला सचिव द्वारा माननीय राज्य सूचना आयोग लखनऊ में लिख कर दिया कि जिला कार्यालय अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त का कोई रिकॉर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।
तो फिर वर्षों से उपरोक्त पदों पर सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता किसके आदेश से कार्य कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/उप संरक्षक भारत स्काउट और गाइड से अनुरोध किया गया है कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ