भक्ति ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी है भागवत कथा - आचार्य कृष्ण चैतन्य जी महाराज
सतना मध्य प्रदेश के सुदामापुर में मां भगवती शारदा कन्या देवी के आंचल तले चल रही 23/05/2024 से 29/05/2024 तक श्रीमद्भागवत कथा मे सभी भक्त आचार्य श्री कृष्ण चैतन्य जी के विचारो और भजनो में डूब कर गोते लगा रहे हैं .
वही हमसे हुई आजकी वार्ता में आचार्य श्री ने बताया की माँ भगवती के चरणों में बैठ कर कथा श्रवण और गायन एक परम सौभाग्य है माँ वीणावादनी शारदा ज्ञान और भक्ति प्रदायिनी है , परमपुरुष परमात्मा के प्रेम स्वरूप मे भक्तो का ह्दय निर्मल बनता है , उनको योग स्वरूप मे देख कर भक्त को वैराग्य की प्राप्ति होती है , ज्ञानियों को परमात्मा के गीता ज्ञान से तृप्ति मिलती है , तो वही जब हम द्वैत को नकारते हैं और आध्यात्मिक शून्य से अनंत की बात करते हैं , प्रेम स्वरूपी गोपियो को चार कदम आगे देखते हैं ज्ञान धर्म दर्शन के संपूर्ण वैविध्य को समाहित करती भागवत कथा पारलौकिक और अलौकिक आनंद को प्रदान करने वाली है l
भगवान कृष्ण केजीवन की संपूर्णता का साक्षात दर्शन है , जगत जननी जगदम्बा माँ भगवती शारदा जगत शक्ति का पूर्ण रूप
आचार्य कृष्ण चैतन्य जी महाराज [श्रद्धालु मंडली]