एक निमंत्रण पत्र- सम्पादक जी के नाम भाग-1
सेवा में
श्रीमान सम्पादक महोदय
लिखन्तु डाॅट काॅम, अज्ञात, भारत।
श्रीमान जी सविनय निवेदन यह है कि हम सैक्टर-10 गुरूग्राम, हरियाणा के प्रवासी/मूल निवासी हैं। हमारी परम अभिलाषा है कि आप अपने स्वच्छ एवं निर्मल ह्रदय से हमारा यह निमंत्रण पत्र स्वीकार करें और यहां आकर अपने विशिष्ट आशिर्वाद से हमें कृतार्थ करने की कृपा करें, ताकि हम इसे अपना सौभाग्य समझते हुए आपका स्वागत और अभिनन्दन करने की अपनी इकलौती और अधूरी अभिलाषा पूरी कर सकें और साथ ही हमारे सैक्टर की मुख्य गली और तिकोना पार्क में हाल ही में बारिश से बने प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर इस तालाब नुमा स्वीमिंग पूल में नौका विहार करने का एक आलौकिक एवं स्वर्णिम अवसर प्रदान करने के लिए आपको अपना हार्दिक एवं स्नेहपूर्ण निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर सकें।
हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारे इस प्रेम और धृष्टता पूरण एक तरफा निमंत्रण पत्र की लाज रखते हुए इस अभूतपूर्व नौका विहार करने के हमारे इस अद्भुत एवं अविस्मरणीय अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाएंगे और हमारी इस अभागिन एकमात्र अभिलाषा को पूरा करने में टी-20 मैच की ट्राफी जीतने वाले क्रिकेटर्स की तरह अपना शत प्रतिशत योगदान अवश्य ही प्रदान करेंगे।
शेष अगली भाग में ......
लेखराम यादव।
लेखराम यादव
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




