कुछ रास्ते
कुछ रास्ते मेरी मंजिलों तक जाता है..।
ये दिल तुमसे सफर करना चाहता है..।।
दुनिया में, कोई रास्ता भटका जाता है..।
कोई बेगाना होकर रास्ता बता जाता है..।।
कुछ रास्ते मेरे, तेरे घर तक जाता है..।
और कुछ रास्ते तेरे दिल तक जाता है..।।
कुछ रास्ते तुमसे बिछड़ना चाहता है..।
तो कुछ रास्ते तुमसे मिलना चाहता है..।।
- सुप्रिया साहू