जन्मदिन मेरी जान का है ll
आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है ll
जिसके लिए मैंने दुआ मांगी वहीं मेरी आखिरी इश्क है ll
तुमसे दूर सही मगर तुम्हारा सवाल और ख्वाब,
आज भी मुझे याद है ll
जो मेरी पहली और आखिरी पसंद है ll
वो मेरी जान का आज जन्मदिन है ll
तुम्हारे साथ न सही पर तुम्हारे लिए ,
आज भी खुशियां का दुआ मांगता हूं ll
मंदिर जाकर मै अपना वादा तो निभाया ll
तुम्हारे नाम का पूजा भी करवाया ll
इस साल न सही पर अगले साल अयोध्या जाऊंगा ll
तेरे लिए खुशियों का बहार मांग लाऊंगा ll
तुम खुश रहो यही दुआ हर पल करूंगा ll
तुम्हारी चेहरे के खुशी देख न पाया मगर तुम्हारे ,
मन की खुशी का एहसाह मुझे आज भी होता है ll
तुम्हारी हर एक दर्द का गुनहगार मै बन गया ll
न चाहते हुए भी शायद मैं तुम्हे बदनाम कर गया ll
जन्मदिन है तुम्हारा खुश रहना तुम सदा ll
यही आखरी दुआ है तुमसे हमारा ll
आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है ll
तुम्हारे साथ गुजारा हुआ हर पल मुझे याद है ll
तुम्हारे जन्मदिन पर मिलने की तमन्ना थी मुझे ll
मगर मेरी आखिरी सांस तक तेरी तस्वीर मेरे साथ है ll
तुम न सही पर तेरी तस्वीर तो साथ है ll
मैने जिंदगी में जो भी ख्वाब देख वो पूरा किया ll
मगर तेरा साथ का ख्वाब आज भी अधूरा है ll
तुम्हारी जिंदगी में खुशियों का खजाना आए ll
तुम्हारी जन्मदिन बार बार आए ll
तुम्हारे लिए खुशियों का बहार लिए ll
जो तुम चाहो वो मिल जाए ll
तेरी चाहता में कभी कोई कमी न आए ll
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
लेखक:- शिवम् जी सहाय

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




