कुछ पुरानी बिखरी यादें,
कुछ इस कदर याद आ जाती है,
कि बेवजह हसी आ जाती है।
कुछ पुरानी बिखरी यादें,
कुछ इस कदर याद आ जाती है,
कि आँखो में आँसू ले आती है।
कुछ पुरानी बिखरी यादें,
कुछ इस कदर याद आ जाती है,
कि उनमें खो जाने का मन करता है।
कुछ पुरानी बिखरी यादें,
कुछ इस कदर याद आ जाती है,
कि चेहरे पर मुस्कान छा जाती है।