एक नया धर्म आविस्कार हुआ है जिनका शरीयत और तरीक़त से वास्ता नहीं है
नए धर्म की औरतों के कंधों पर बैग_ हाथों में मोबाइल अवश्य होता है
मर्द चोटी बांधते हैं, औरतें सीना चौड़ा करके सड़कों पर चलती हैं अकड़ कर
मैंने उनकी उंगली देखी, जब वे बात करती हैं, तो "हे हेलो" से बात शुरू करती हैं
नकाब सड़कों की गंदगी को ढक लेता है और खाता-पीता रहता है
नकाब अपनी आँखें चौड़ी करके शरीर के हर हिस्से को देखता है ताकि लोगों को जागरूक कर सके
किसी का इज़्ज़त करना नहीं सिखाया, उसके माँ-बाप किसी की नहीं सुनते
वह हर समय अपने मोबाइल में बिज़ी रहता है, उसका सपना एक बड़ा अफ़सर बनना है
तहज़ीब इनका ऐसा है के अंगुली दिखाकर बड़े बुजुर्गों हाउ हेलो से बात करता है
नक़ाब इनकी ऐसी जिसमें आवारगी झलकती है _ मगर कहती है यह हमारा हिज़ाब है
नई नस्ल के मर्द वो औरतें शरीर_ इज़्ज़त बेचकर कुर्सी वो धन कमाना अच्छा लगता है
गुमराह या लालची मुफ्ती क्या समझाए गुमराह वो बदकारों को जो ख़ुद उस उनवान का है
क़िस्मत से कोई वली सिफत मिल जाय नई नस्ल को समझाने में जवाब मिलता बुड्ढे खिसक ले यहां से
क्या बताऊं " वसी" तुझे नई नस्ल को समझना अपना यकीं बर्बाद करना है गर्चे वे ऑफिसर ही क्यूं न हो
वसी अहमद कादरी ! वसी अहमद अंसारी !
मुफक्किर ए कायनात ! मुफक्किर ए मखलूकात !दरवेश ! लेखक ! पोशीदा शायर ! 21.12.2025


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







