तिनका तिनका उड़ा देगी ये हवा
फूल से खुशबू चुरा लेगी ये हवा
चल पड़ी तो जल्दी रुकेगी नही
बेनकाब चेहरा कर देगी ये हवा
जो चिराग अच्छे नहीं लगते इसे
उनको खुद ही बुझा देगी ये हवा
नाराज होकर जो रुक गई अगर
सांसो पै ताला लगा देगी ये हवा
रफ्तार अगर रहेगी कुछ देर यही
तो बवंडर ही बन जाएगी ये हवा
दास इसी से जिन्दगी सलामत है
सांसें गुम जब गुम जाएगी ये हवा ।