नेता नगरी का प्रकोप
अँग्रेजी हटाने का जोश
बोर्ड काले कर रहे बच्चे
चर्चायें कर रहीं मदहोश
अन्दर से मन प्रफुल्लित
जाएगा अँग्रेजी का क्लेश
क्या विषय पढ़े कक्षा नौ में
अनपढ़ पिता का उत्तर विशेष
जो विषय सबसे कठिन
उनको पढ़ो प्रिय 'उपदेश'
नेता नगरी से ध्यान छोड़ो
मुर्ख बनाने वाले फैलाते द्वेष
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद