जीवन है अनमोल- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
जीवन अनमोल है,
इसको व्यर्थ ना गंवाएं।
हर पल को यादगार बनाएं,
खुश रहें, हंसते रहें।
संसार है अस्थायी,
मोह माया है मायावी।
सच्चा सुख तो ईश्वर में है,
उसकी शरण में आ जाएं।
जीवन का यह सफर है,
चलते रहना है।
मंजिल मिलेगी,
बस धैर्य रखना है।