तेरे और मेरे नही सबके राम हैं सनातन,
विश्व की उत्पत्ति का आधार है सनातन,
गौरवशाली भारत का इतिहास है सनातन,
मेरा अभिमान और मेरा ईमान है सनातन,
तेरे और मेरे नही सबके राम है सनातन,
शस्त्र और शास्त्र का पक्षधर है सनातन,
महाराणा की वीर गाथा और शिवाजी की शान है सनातन,
नये भारत के विकास की रफ़्तार है सनातन,
तेरे और मेरे नही सबके राम हैं सनातन...
----राजू वर्मा
सर्वाधिकार अधीन है