कुछ अच्छी तो कुछ बुरी होती है,
यादें तो हर व्यक्ति के जीवन में होती है।
नहीं पड़ती ज़रूरत उनको याद रखने की,
यूँ ही दिल में बस जाए, ऐसी यादें होती है।
वजह-ए- याद चाहे कितनी भी दूर हो,
यादें तो दिल के बहुत करीब होती है।
अपने हर वक्त साथ नहीं रह पाते,
वो यादें ही अपनों का एहसास होती है।
चहरे पे आती है कभी-कभी मुस्कान अचानक,
तभी जो दिल में आती है, वो तो यादें होती है।