किसी भी गम भी न कभी
तेरे हिस्से में कोई शाम आये ।
मुस्कुराता हुआ तेरे हिस्से में
तेरा हर एक पल आये ।।
तमाम खुशियों जहां की
तेरा मुकद्दर हो ।
मेरे लबों की दुआ का
बस तू ही मरकज़ हो ।।
जन्म दिन तुम्हारा
यूं ही आता रहेगा ।
खुशियाँ मेरा दिल
यूं ही मनाता रहेगा ॥
न गुज़रे छू के कभी
कोई रंजो गम दुनिया ।
खुदा की रहमतों का
हमेशा ही तुम पर साया रहे।।
दिल की गहराइयों से
तुमको ये दुआ दे दें ।
जहां की हर खुशी तुमको
सब खुदा दे दे ।।
-डाॅ फौज़िया नसीम शाद