उपदेश करते हे
इन्तेजार करते-करते खुद को मनाया करते हे
अंदर से आवाज आई थोड़ा इन्तेजार करते हे
हम चाहते हे आपको बाक़ी हमें फुर्सत कहां
देखते-देखते युही रात दीन गुजारा करते हे
ऐ खुदा मुजे जील बनादो लोगो की प्यास मिटे
ये समंदर तो नदियों को भी खारा करते हे
हमें फिक्र हे महोब्बतो के नाम मरनेवालों की
जो मर-मर के जिंदगी को गुजारा करते हे
ज्यादा पसंद करने में वक़्त युही चला ना जाये
वक़्त से मीलान करो आपको उपदेश करते हे
के बी सोपारीवाला