वादा करो मेरे यकीं के साथ फ़रेब नहीं करोगे,
मैंने आप पर यकीं किया है
आप उस यकीं को बरकरार रखोगे।
वादा करो...
वादा करो हाल चाहे कुछ भी हो
उम्मीद पर मेरी हमेशा खरा उतारोगे,
विश्वास के बदले विश्वासघात नहीं करोगे।
वादा करो...
वादा करो कभी अनजाने में भी मुझे
नाराज़ नहीं करोगे,
कभी किसी भी तरह से मेरे दिल को
चोंट नहीं पहुॅंचाओगे।
वादा करो...
वादा करो जो रिश्ता बनाया है हमने तुमने
उसे बदनाम नहीं होने दोगे,
हर रिश्ते से ऊपर हमारे इस
बेनाम रिश्ते को रखोगे।
वादा करो...
🖋️ रीना कुमारी प्रजापत 🖋️