1 ) अतीत कभी फल जैसा मीठा ही नहीं
बल्कि कभी - कभी जहर जैसा कडुवा भी
होते है ॥
2 ) हरेक पल मीठे होने से
समय को सब भूल जाते हैं ॥
3 ) जो बीत चुके है वो भी पल थे
मुझे समझने में देर हो गयी है ॥
4 ) कुछ पल सिर्फ गुजर जाता है
पर सदैव वहीं का वहीं रुक जाता है जीवन में ॥