पल पल हर पल विरान है जिंदगी,
ख़ुशी कहाँ है सुनसान है जिंदगी,
है अगर कुछ तो तकलीफ़ें हैं बेशुमार,
सफ़र लाम्बा और ठोकरे अनेक हैं,
इस सफर के मंजिल के लिए बेताब है जिंदगी,
क्या ये परीक्षा है तेरी... या अग्नि परीक्षा है मेरी,
क्यु मुझे कुंदन से सोना बनाने को बेताब है जिंदगी.....
बेताब है जिंदगी.....
सर्वाधिकार अधीन है