फुर्सत हो तभी मुझसे मिलना,
पर मुझसे ख़फा न कभी होना !!
माना कि ज़रूरी बहुत काम हैं,
हो सके तो मगर मिलते रहना !!
सिर्फ प्यार से जीवन का,
पहिया चलना है बहुत मुश्किल !!
इस कड़वी हकीक़त को हमको,
जितनी जल्दी हमें है समझना !!
ज़ुल्फ काली घटायें लगती रहे,
सावन ये सुहानी लगती रहे !!
मगर है ज़रूरी इसके लिए,
पास में सुख का कोई बिछौना !!
सर्वाधिकार अधीन है