नमन 🙏 मित्रों!
------------ -------------
करना है जो उसे जल्दी से कर लो।
न काटो समइआ समय को पकड़ लो।
न आयेगा कोई कभी काम साथी,
मेहनत मशक्कत का तन पे असर लो ।
कसर कोई अपने सफर में न रखना ,
बहकते विचारों को अपने कतर लो।
डरना औ झूकना कही भी न तुमको,
अपने ही अंदर के कमियों से डर लो।
दुनिया की नजरें तुझे देखे सोचे
स्व की निर्धनता गरीबी से लड़ ल़ो।
विधाता ने तुमको दिया वो सभी कुछ,
कहो दोष किसका है तुम ना अगर लो।
यह दुनिया समय ही चलाये समझ लो
समझ लो इसे तुम न निर्णय अपर लो।
प्यासा ✍️