वीर जवान
शिवानी जैन एडवोकेट(Byss)
रणभूमि में उतरे, वीर जवान,
देश की रक्षा में, अर्पण प्राण।
शत्रु के सम्मुख, कभी ना डरे,
अपने साहस से, उन्हें परास्त करें।
तलवार चमके, बिजली सी तेज,
शत्रु के हृदय में, भय का संदेश।
अग्नि सी ज्वाला, सीने में धधकती,
देशप्रेम की ज्योति, सदा जलती।
चट्टान से मज़बूत, इरादे अटल,
हर मुश्किल को, दें विफल।
विजय का परचम, लहराते रहें,
भारत माँ की, शान बढ़ाते रहें।
बलिदान की गाथा, गाते रहें,
अमर वीर बनकर, छा जाते रहें।
वीरता का प्रतीक, बन जाते हैं,
हर दिल में, सम्मान पाते हैं।
देश के लिए, जीना मरना,
यही है वीरों का, धर्म निभाना।
सदा याद रखेगा, यह जहाँ,
वीरों की अमर, बलिदान गाथा।