जीवन में जो कुछ भी मिला
उसको मानों तुम उपकार
यह विधाता का है विधान
इसलिए तुम पर किया गया
उपकार
करनें को शोधित तन मन
और जीवन विचार
ईश्वर लेता परीक्षा हर बार
कर्म फ़ल मान कर भोगों या
उस दयावान का प्रसाद
जीवन है अब असामान्य
इसमें दुख रुपी कांटों की छांव
छिपा है जिसमें सुख का सवेरा
हे प्रभु कर दो एक उपकार
हमें दो धैर्य शक्ति अपार
जिस पर चल हम कर जायें
हर बाधा विपत्ति पार
✍️#अर्पिता पांडेय