संघर्ष बिना कुछ मिलना मुश्किल,
हिलना मुश्किल..डुलना मुश्किल ..!!
करना है ज्यादा कुछ नहीं,
संघर्ष ज़रूरी है !!
थक मत जाना ..रूक मत जाना,
चादर तान के सो मत जाना !!
अगर चाहिए हुस्न परी तो..
बाग में घूमना जरूरी है !!
ग़म मिले ..कहकहे लगाओ,
दीप जलाओ मच्छर भगाओ !!
जीना है हँसके बचे-खुचे दिन,
कुछ भूलना ज़रूरी है !!
जीवन है इक कार के जैसे,
फ्रंट में देखो बड़े गौर से..
बैक मिरर से झलकी मारो !!
मंज़िल तक टिकना ज़रूरी है !!
डाई लगाओ इसीलिए बस,
ताकि किसी की नज़र ना लगे !!
वृद्ध अगर है नहीं कहलाना,
जवान दिखना ज़रूरी है !!
----वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है