अभिशाप - डॉ विपिन कुमार जैन "विख्यात"
जनता के लिए,
ये हैं एक अभिशाप।
देश के लिए,
ये हैं एक बड़ा खतरा।
इनके कारण,
देश का विकास रुकता है।
और जनता की हालत,
बद से बदतर होती है।
इनको सत्ता से हटाना है ,
ज़रूरी, देश को बचाना है ।
ज़रूरी।
सच्चे नेताओं को चुनना है ज़रूरी,
तभी देश का भला होगा, ये है ज़रूरी।