काश
क्रिकेट खिलाड़ियों सी प्रतिभा
शोधार्थियों में भी होती
तो देश का कायाकल्प बदल जाता।
यूजीसी क्यों नहीं
बीसीसीआई से सीखता?
आए शोध में नयापन
आए नई प्रतिभा
जो दुनिया को खींच लाए —
जैसे खींचते हैं खिलाड़ी।
- प्रतीक झा 'ओप्पी'
चन्दौली, उत्तर प्रदेश