जो तुमको लिखे थे खत मैंने
जिसमें लिखे थे जज्बात मेरे
उन्हें काटों में से कुछ खातों में
लिखे तेरे खातों के जवाब मैं
तुम उन्हें खतों में आग करके
मेरी सभी ख्वाहिश एक करके
कहीं उन्हें तुम बहा न देना
तुम अपना वादा भूल न देना
तुम अपना वादा भूल न देना