तुम्हारा हाल है वही हमारा हाल है,
बस फिलहाल तुम उस हाल से बेहाल नहीं। फिलहाल हम उस हाल से बेहाल है,
जो तुम्हारा हाल है फिलहाल वही हमारा हाल है ......✍✍
हम जिस हाल से गुज़र रहे हैं,
उस हाल से गुज़रे ना कभी कोई।
हम जिस दर्द को झेल रहे हैं,
उस दर्द को झेले ना कभी कोई।
हमारा हाल बेहाल है,
जानते हैं तुम्हारा हाल भी।
फिर भी बताओ
क्या तुम्हारा हाल है,
जो तुम्हारा हाल है फिलहाल वही हमारा हाल है ........✍✍
~ रीना कुमारी प्रजापत