कविता : कागज का टुकड़ा....
एक लड़के ने एक
लड़की को देखा
फिर कागज के टुकड़े
में दो शब्द लिखा
तुम सुन्दर
सयानी हो
तुम दिल की
मेरी रानी हो
अब तुम मेरे
बाहों में आओ
सदा के लिए तुम
मेरी हो जाओ
नहीं तो मैं जी
नहीं पाऊंगा
कसम तुम्हारी मैं
मर जाऊंगा
ये लिख लड़के ने लड़की
के हाथों में थमा दिया
लड़की ने पढ़ कर उसे
पैरों तले कुचल दिया
लड़का ये देख
बहुत दुखी हो रहा
बेचारा लड़का
सुबक सुबक रो रहा
बेचारा लड़का
सुबक सुबक रो रहा.......
netra prasad gautam