करती हो प्यार तो इकरार ज़रूर करना
इंतज़ार है मुझे तेरा इज़हार ज़रूर करना
गर प्यार है तो ये इंतज़ार किस लिए है
आंखों में प्यार पर होंठों पर इनकार किस लिए है।
तुम बोलो ना बोलो तुम्हारी अदाएं सब बोल देती हैं।
राजे प्यार वफ़ा की सब खोल देती हैं।
चाहे छुप जाओ तुम हज़ार चांदों में
पर तुम्हारी चांदनी सबसे अलग सी है।
रूप यौवन ये जवानी बड़ी दीवानी सी है।
तुम सर से पांव तक सुंदर हो एक हसीं
कहानी सी हो।
निगाहें ठहर जाती हो जिसपर वो निशानी सी हो।
खुदा की नेमत भरपूर जवानी सी हो।
तुम मेरे प्यार के दुनियां की रानी सी हो
तुम बहुत हीं सुंदर सुहानी सी हो
तुम मेरे प्यार की दुनिया की कहानी सी हो..
तुम मेरे प्यार की दुनियां की कहानी सी हो..