इंसाफ- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
आओ मिलकर,
न्याय के लिए लड़ें।
कानून का राज कायम करें,
बेगुनाहों को इंसाफ दिलाएं।
अपराधियों को सजा दिलाएं,
न्याय की देवी को जगाएं।
तराजू को सीधा करें,
कानून के राज को ,
कायम करें।
न्याय के मंदिर को,
फिर से जगमगाएं।