कोई भिखारी घर पर आता है तो
भीख मांग कर हाथ फैलाता है तो
उसकी बात भी सुन लिया करो
भीख में कुछ थोड़ा बहुत दिया करो
उसी में से वह कुछ पिएगा खाएगा
थोड़ी सी भीख उसे देने में अपना क्या जाएगा ?
मैंने देखा है भिखारी को कई लोग देखते हैं
देखते ही उस बेचारे को गालियां बकते हैं
बेचारा भिखारी भीख मांग कर अपनी थैली भर रहा
किसी के घर में वह चोरी तो नहीं कर रहा
हे लोगों उसकी मद्धत नहीं कर सकते न किया करो
कम से कम भिखारी को गाली तो मत दिया करो
कम से कम भिखारी को गाली तो मत दिया करो.......
----नेत्र प्रसाद गौतम