तुम हो कि हमारी परेशानियों वाली आदत माफ़ करते हो
हम सिर्फ लीख सकते हे आपकी मुस्कान के लीये दोस्तों
ईश्वर ने आपको बनाया हे तरह-तरह की प्रकृति से
ईश्वर का हम सच्चे दिल से जिंदगीभर को धन्यवाद करते हे
हम दोस्तों की खातिर जीते आये हे और जीये जायेंगे
इस धरती पर किसी को ठोकर ना लगे यही कामना करते हे
कुछ लोग होते हे ऎसे जो बीना सीढ़ियों के भी चढ़ जाते हे
फीर सीधे नीचे आ जाते हे ऎसा हम नहीं कोई काम करते हे
आज कल होड़ लगी हे सबको सबसे आगे निकल जाने की
पर कौन बांधे हद इसी बात में लोग जिंदगी बरबाद करते हे
के बी सोपारीवाला