तेरा ही सहारा
रब का ही सहारा
तू ही मेरा रखवाला
तू ही मेरा चाहने वाला
तू ही मेरी दुनिया
तू ही मेरी खुशियां
तू ही मेरा मान
तू ही मेरा अभिमान
तू ही मेरी इच्छा
तेरी ही सब शिक्षा
तू ही मेरा सब कुछ
नहीं चाहिए और कुछ
तू ही मेरी जान
मैं तुम पर कुर्बान